हरभजन सिंह पहुंचे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में
अजमेर। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने परिवार के साथ आज सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर मखमली चादर चढ़ाई।
खादिम नजीर कादिर के अनुसार हरभजन ने अपनी पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया हीर के साथ गरीब नवाज की दरगाह में पहुंच कर जियारत की। दरगाह में मौजूद श्रद्वालुओं ने जब हरभजन को देखा तो उनके साथ सैल्फी लेने के प्रयास में उनमें धक्का-मुक्की होने लगी, जिसके कारण हरभजन जल्दी ही जियारत कर लौट गए।
कादिर ने बताया कि हरभजन सिंह दरगाह में कुछ समय रूकना चाहते थे लेकिन अपनी ओर आ रही भीड में अपनी बेटी को परेशान होते हुए देखकर वे तुरंत वहां से रवाना हो गए। (भाषा)