• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hanuma Vihari Andhra Cricket Association fpr providing NOC immediately after government change
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (17:11 IST)

आंध्र प्रदेश में सरकार बदलते से ही Hanuma Vihari का काम पूरा, नेता के बेटे से लिया था पंगा

लम्बी लड़ाई के बाद आखिरकार Andhra Cricket Assosiation ने हनुमा विहारी को दिया NOC

आंध्र प्रदेश में सरकार बदलते से ही Hanuma Vihari का काम पूरा, नेता के बेटे से लिया था पंगा - Hanuma Vihari Andhra Cricket Association fpr providing NOC immediately after government change
Hanuma Vihari NOC Andhra Cricket Assosiation :  काफी वक्त से हनुमा विहारी की आंध्र क्रिकेट संघ से जंग जारी थी। वे 2 महीनों से इन्हे NOC नहीं दे रहे थे लेकिन सरकार बदलते ही उन्होंने एक झटके पर एनओसी जारी कर दी, इसके बाद उन्होंने YSRCP सरकार पर तंज कसा। 
 
 
भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी को राज्य संघ से मतभेद के बाद आखिरकार आंध्र क्रिकेट संघ (ACA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया।
 
मार्च में इस टेस्ट क्रिकेटर ने संघ पर उन्हें कप्तानी से हटाने का आरोप लगाया था और राज्य के लिए फिर से नहीं खेलने की बात कही थी जिसके बाद ACA ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
 
X (पूर्व Twitter) पर एक पोस्ट में विहारी ने लिखा कि वह पिछले दो महीनों से एनओसी मांग रहे थे और अंतत: सोमवार को उन्हें यह मिल गया। घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में दूसरे राज्यों से खेलने के लिए एक खिलाड़ी को अपने घरेलू संघ से एनओसी की आवश्यकता होती है।


 
विहारी और एसीए के बीच उस समय विवाद हो गया जब अनुभवी क्रिकेटर को '17वें खिलाड़ी' पृथ्वी राज केएन, जो आंध्र प्रदेश के एक राजनेता के बेटे भी हैं, पर चिल्लाने के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी से हटने के लिए कहा गया।
 
हनुमा विहारी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी पोस्ट शेयर की, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में आंध्र की मध्य प्रदेश से क्वार्टर फाइनल में हार के बाद चौंकाने वाले खुलासे किए। पोस्ट के अंत में विहारी ने कसम खाई कि वह अब आंध्र के लिए नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन से अपमान का सामना करना पड़ा था।


उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा, टीडीपी (TDP) और जनसेना (Janasena) पार्टी की भारी जीत के बाद YSRCP पर कटाक्ष करते हुए लिखा ‘‘मैं दो महीने से एनओसी मांग रहा हूं, उन्हें चार बार ईमेल किया। उन्होंने मुझे एनओसी नहीं दी। अब चीजें बदल गई हैं, उन्होंने तुरंत मुझे एनओसी जारी कर दिया है।’’
 
एनओसी में एसीए सचिव गोपीनाथ रेड्डी ने कहा कि ‘आंध्र क्रिकेट संघ को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि हनुमा विहारी 2024-25 सत्र से भारतीय क्रिकेट बोर्ड से संबद्ध किसी अन्य संघ का खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व करें’।
 
आंध्र प्रदेश में जन्मे क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं। 
 
 उन्होंने अपने 16 टेस्ट मैचों में से आखिरी मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 
 
124 प्रथम श्रेणी (First Class Cricket) मैचों में, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 51.80 की कमाल की औसत से 9,000 से अधिक रन बनाए हैं।


ये भी पढ़ें
रविचंद्रन अश्विन की होगी चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी, छोड़ेंगे राजस्थान?