शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Haddin wicket kipping record
Written By
Last Modified: ब्रिसबेन , गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (12:32 IST)

हैडिन ने की विकेटकीपिंग रिकॉर्ड की बराबरी

हैडिन ने की विकेटकीपिंग रिकॉर्ड की बराबरी - Haddin wicket kipping record
ब्रिसबेन। ब्रेड हैडिन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

हैडिन ने इस पारी में विकेट के पीछे 6 कैच लपके। भारतीय टीम 109.4 ओवर में 408 रन पर आउट हो गई। वे 7वां शिकार भी कर लेते लेकिन नाथन लियोन की गेंद पर वरुण आरोन का कठिन कैच नहीं लपक सके।
 
हैडिन अब वेली ग्राउट (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडर्स पर 1957-58), राड मार्श (इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन 1982-83) और इयान हीली (इंग्लैंड के खिलाफ एडबस्टन 1997 में) की जमात में शामिल हो गए हैं।
 
एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक 7 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजने का विकेटकीपिंग रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम बारी, इंग्लैंड के रॉबर्ट टेलर, न्यूजीलैंड के इयान स्मिथ और वेस्टइंडीज के रिड्ले जैकब्स के नाम है।
 
एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शिकार की सूची में हाडिन (246) अब एलेक स्टीवर्ट (241 ) को पछाड़कर नौवें नंबर पर पहुंच गए। (भाषा)