• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir said, cricketers have to live with the Corona threat
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मई 2020 (15:50 IST)

गौतम गंभीर ने कहा, क्रिकेटरों को Corona खतरे के साथ रहना होगा...

गौतम गंभीर ने कहा, क्रिकेटरों को Corona खतरे के साथ रहना होगा... - Gautam Gambhir said, cricketers have to live with the Corona threat
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के अलावा कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट खेलने के तरीके में ज्यादा बदलाव नहीं दिखते।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद गेंद को चमकाने के लिए लार के बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को वैध करने पर विचार कर रही है। गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, मुझे नहीं लगता कि काफी नियम और दिशानिर्देश बदलेंगे, आपको शायद गेंद पर लार के इस्तेमाल का विकल्प मिल सकता है, इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि काफी बदलाव होंगे।

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों और अन्य सभी को भी इस वायरस के साथ जीने की जरूरत होगी, शायद उन्हें इसका आदी होना होगा कि एक वायरस है जो हमेशा रहेगा। खिलाड़ी इससे संक्रमित भी हो सकते हैं, लेकिन आपको इसके साथ ही रहना होगा।

क्रिकेट में हालांकि कुछ हद तक सामाजिक दूरी संभव है लेकिन अन्य खेलों में ऐसा करना मुश्किल होगा। गंभीर ने कहा, सामाजिक दूरी और अन्य नियम किसी भी खेल के लिए बरकरार रखने आसान नहीं होंगे। आप क्रिकेट में फिर भी ऐसा कर सकते हो लेकिन आप फुटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों में यह कैसे करोगे?

गंभीर ने कहा, इसलिए मुझे लगता है कि आपको इसके साथ ही रहना होगा, और अगर आप इसे जल्दी स्वीकार कर लो तो बेहतर होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मां के साथ तस्वीरें शेयर करके भारतीय खिलाड़ियों ने मनाया ‘Mother's Day’