शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gary Kirsten, team India, coach
Written By
Last Updated : रविवार, 22 नवंबर 2015 (13:40 IST)

गैरी कर्स्टन ने किया टीम इंडिया का कोच बनने से इंकार

गैरी कर्स्टन ने  किया टीम इंडिया का कोच बनने से इंकार - Gary Kirsten, team India,  coach
नई दिल्ली। वर्ष 2011 में अपने मार्गदर्शन में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम का पूर्णकालिक कोच बनने से इंकार कर दिया और कहा कि वे अपनी अकादमी के कामों से खुश हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी कर्स्टन ने कोच की भूमिका पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं अपनी अकादमी से ही खुश हूं और पूर्णकालिक प्रशिक्षक बनने की नहीं सोच रहा हूं। हर एक टीम उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरती है और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टेस्ट में 50 मैचों का अनुभव होने के बाद वे ज्यादा परिपक्व हो जाएंगे। 
 
इस वर्ष के विश्व कप के बाद से टीम इंडिया एक बेहतरीन कोच की खोज में है लेकिन अभी तक टीम को कोई अच्छा खिलाड़ी इस पद के लिए नहीं मिला।

पद के लिए सबसे बड़ी उम्मीद गैरी कर्स्टन के भी इंकार करने से उम्मीदों को झटका लगा है और बीसीसीआई को नए सिरे से कोच की तलाश शुरू करनी होगी।

कर्स्टन के कोच रहते ही टीम इंडिया ने टेस्ट प्रारुप में शीर्ष स्थान हासिल किया था। (वार्ता)