शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gal test, India vs Srilanka, Test match, first test
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2015 (18:00 IST)

खुल गया गाले टेस्ट की हार का राज

खुल गया गाले टेस्ट की हार का राज - Gal test, India vs Srilanka, Test match, first test
भारतीय टीम के गाले टेस्ट में श्रीलंका के हाथों हारने के बाद सब हैरत में हैं। इस टेस्ट मैच में पहले 3 दिन अपने नाम करने वाली भारतीय टीम का एका-एक हारना किसी भी क्रिकेट प्रेमी के गले नहीं उतर रहा है। लेकिन ऐसा कैसे हुआ, क्या है इसके पीछे का कारण? 
टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को चौथी पारी में 176 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया। इस तरह दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 23 रन एक विकेट के नुकसान पर था और शिखर धवन व ईशांत शर्मा क्रीज पर थे।
 
लेकिन चौथे दिन जब धवन बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त उनके हाथ में चोट लगी थी, जिसके कारण वे श्रीलंकाई गेंदबाजों को खेलने में बड़ा असहज महसूस कर रहे थे। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धवन ने 11 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदें खेली और मात्र एक रन बनाया। 
 
अब सवाल उठता है कि चोटिल होने के बावजूद धवन मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए क्यों आए। दरअसल धवन को यह चोट खेल के दूसरे दिन ही लग गई थी जब धवन ने विराट के साथ  200 रनों की साझेदारी की थी।
 
इसके बारे में विराट को भी पता था। चोट ने मैच के तीसरे दिन आते आते विकराल रूप ले लिया और धवन का हाथ सूज गया। लेकिन बावजूद इसके विराट ने धवन की चोट की परवाह नहीं की और बल्लेबाजी के लिए भेजा।
 
नतीजा हम सबने देखा। धवन मैदान पर अपनी चोट की वजह से जूझते नजर आए और इसका असर उनके खेल पर पड़ा और उनके लचर खेल से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल टूट गया और टीम इंडिया तास के पत्तों की तरह बिखर गई। 
 
इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज में भी शिखर धवन दिन का खेल शुरु होने से पहले चोटिल हो गए थे। जिसके बाद ये बात सामने आई थी कि शिखर धवन और विराट कोहली के बीच काफी कहा सुनी हुई थी। उस समय के टेस्ट कप्तान एमएस धोनी का एक बयान भी सामने आया था।
 
ऑस्ट्रेलिया में तो धोनी ने विराट को बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया था, लेकिन गालेमें विराट ने क्रीज पर उतरना जरूरी नहीं समझा और चोटिल धवन को क्रीज पर उतार दिया। जिसकी वजह से चौथे दिन टीम इंडिया की रन गति शुरु से ही कमजोर रही। इसी बात का फायदा श्रीलंका के गेंदबाजों ने उठाया और टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली।