पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान सना मीर ने लिया संन्यास
लाहौर। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 34 वर्षीय सना ने वर्ष 2005 में अपने पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
सना ने टीम की तरफ से 226 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जिसमें से उन्होंने 137 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी। क्रिकेट से संन्यास लेने पर सना ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों ने मुझे विचार करने का मौका दिया है और मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यह सही समय है। मुझे विश्वास है कि मैंने खेल और अपने देश के प्रति अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है।'
उन्होंने कहा, 'अपने क्रिकेट करियर के दौरान, मैंने महिला क्रिकेट में कई शानदार दोस्त और रिश्ते बनाए हैं। इस दौरान जो मैंने कहानियों सुनी उनसे न सिर्फ मुझे एक मजबूत खिलाड़ी बनने में मदद मिली बल्कि मैंने जीवन के बारे कई बड़ी बातें भी सीखी जो हारने और जीतने से कई गुना ऊपर है।'
सना ने 120 वनडे मुकाबलों में 24.3 के औसत से 151 विकेट और 17.9 के औसत से 1630 रन बनाए। उन्होंने टी-20 प्रारूप में भी अपना योगदान देते हुए 5.51 के औसत से 89 विकेट लिए और 14.1 के औसत से 802 रन बनाए। (वार्ता)