मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Five Bangladesh fielders chasing a ball in the second test against Sri Lanka, SL vs BAN 2nd Test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (11:10 IST)

एक गेंद का पीछा करते हुए भागे बांग्लादेश के पांच फील्डर, उड़ा मजाक [VIDEO]

SL vs BAN 2nd Test : मैच का चौथा दिन गेंदबाजों का रहा, श्रीलंका ने मैच पर बनाई पकड़

एक गेंद का पीछा करते हुए भागे बांग्लादेश के पांच फील्डर, उड़ा मजाक [VIDEO] - Five Bangladesh fielders chasing a ball in the second test against Sri Lanka, SL vs BAN 2nd Test
SL vs BAN 2nd Test : बंगलादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। दूसरी पारी में लगातार गिरते हुए विकेटों के बीच श्रीलंका ने छह विकेट पर 102 रन बना लिये है और उसकी बढ़त 455 रनों हो गई है। दिन का खेल समाप्त होने तक एंजलो मैथ्यूज नाबाद 39 रन और प्रभात जयसूर्या नाबाद तीन रन पर क्रीज पर मौजूद थे।
 
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों असिथा फर्नांडो के चार विकेट, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और प्रभात जयसूर्या ने दो-दो विकेट चटाते हुए बंगलादेश की पहली पारी को 178 रन पर समेट दिया। उसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। उसकेे बल्लेबाजों की बंगलादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद और खालिद अहमद ने खूब खबर ली और किसी को भी पिच पर टिकने नहीं दिया। हसन महमूद ने 51 रन देकर चार विकेट और खलिद अहमद 29 रन देकर दो विकेट की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मैच पर पकड़ बनाने का प्रयास करते देखे गये।
 
श्रीलंका ने पहली पारी में कुसल मेंडिस 93 रन, कामिंडु मेंडिस नाबाद 92 रन, दिमुथ करुणारत्ने 86रन, कप्तान धनंजय डीसिल्वा 70 रन और दिनेश चांदीमल 59 रनों की शानदार परियों के दम पर 531 रन बनाये थे और बाद में उसके गेंदबाजों ने बंगलादेश को पहली पारी में तीसरे दिन 178 रन पर समेट दिया था। बंगलादेश की ओर से ज़ाकिर हसन ने 54 रन, मोमिनुल हक 33 रन, तैजुल इस्लाम 22 और महमुदुल हसन जॉय 21रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 353 रन की बढ़त मिल गई थी।
 
श्रीलंका की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ओपनर दिमुथ करुणारत्ने चार का विकेट गवां दिया। इसके बाद खालिद अहमद ने तीसरे ओवर में कुसल मेंडिस दो रन को बोल्ड आउट किया। निशान मदुश्का 34रन बनाकर आउट हुये। दिनेश चांडीमल और कामिंदु मेंडिस नौ-नौ रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका ने छह विकेट 102 रन बना लिये है अब चौथे दिन देखना होगा कि मैथ्यूज और जयसूर्या श्रीलंका की बढ़त का कहां तक लेकर जाते है।
 
एक गेंद को पकड़ने भागे पांच फील्डर 
 दरअसल, श्रीलंका की दूसरी पारी के 20वें ओवर में प्रभाथ जयसूर्या ने ऑफ में शॉट खेला, गेंद गैप से निकलकर बाउंड्री की तरफ जाने लगे। जयसूर्या ने थर्डमैन की ओर शॉट खेला, 5 फील्डर उसे पकड़ने के लिए दौड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोग इसका खूब मजाक बना रहे हैं।  

ये भी पढ़ें
IPL 2024 : Mumbai Indians की लगातार तीसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या ने स्वीकारी अपनी गलती