शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. First day-night, test match, Australia, Newzeland
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2015 (15:41 IST)

इन टीमों के बीच होगा पहला डे-नाइट टेस्ट

इन टीमों के बीच होगा पहला डे-नाइट टेस्ट - First day-night, test match, Australia, Newzeland
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड नवंबर में एडिलेड ओवल में पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के साथ दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
यह ऐतिहासिक मैच 27 नवंबर से शुरू होगा और यह इस साल गर्मियों में न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट होगा। यह मैच पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी कूकाबूरा गेंद से खेला जाएगा।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गर्मियों में छह टेस्ट मैचों का जो कार्यक्रम जारी किया है यह टेस्ट उसका हिस्सा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला खेली जाएगी जिसमें बॉक्सिंग डे टेस्ट और नए साल में होने वाला मैच भी शामिल है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि दिन-रात्रि टेस्ट में प्रशंसकों को तरजीह मिलेगी क्योंकि अधिक दर्शक मैदान पर आ पाएंगे और टेलीविजन पर मैच देख पाएंगे।
 
संभावना है कि एडिलेड में टेस्ट दोपहर ढाई बजे शुरू होगा और रात साढ़े नौ बजे तक चलेगा। टेस्ट परंपरा से हटकर 40 मिनट का लंबा ब्रेक जिसे दिन के टेस्ट में ‘लंच’ के रूप में जाना चाहता है, वह दूसरे और तीसरे सत्र के बीच में हो सकता है और इसे ‘डिनर’ कहा जाएगा।(भाषा)