सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. fakhar zaman becomes the fastest cricketer to score 1000 odi runs
Written By
Last Updated : रविवार, 22 जुलाई 2018 (14:46 IST)

फखर जमान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में बनाए 1,000 रन

फखर जमान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में बनाए 1,000 रन - fakhar zaman becomes the fastest cricketer to score 1000 odi runs
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में पहले विकेट के लिए विश्व रिकॉर्ड साझेदारी करने के बाद रविवार को एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। फखर जमान अब एकदिवसीय मैच में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। 
 
 
फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 20 रन बनाते ही वनडे करियर में 1,000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम वनडे पारियों में 1,000 पूरे करने विश्व रिकॉर्ड बना डाला। जमान ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। जमान ने ये रिकॉर्ड वनडे की अपनी महज 18वीं पारी में बनाया है। 
 
इससे पहले रिचर्ड्स ने 22 मैचों की 21 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। रिचर्ड्स ने 22 जनवरी 1980 को इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था और 38 साल तक कोई भी बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका था। लेकिन फखर जमान ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया।
 
रिचर्ड्स के अलावा कई और बल्लेबाज है जिन्होंने 21 पारियों में ही एक हजार रन पूरे किए हैं। इनमे इंग्लैंड के केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, साउथ अफ्रीका के डि कॉक, पाकिस्तान के ही बाबर आजम शामिल है। भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है। विराट ने 23 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। 
 
इससे पहले फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में नाबाद 210 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए थे।
ये भी पढ़ें
तेज गेंदबाजी विभाग में भारत के पास मजबूत विकल्प: जहीर खान