शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Eoin Morgan's finger will be X-ray
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 मई 2019 (11:35 IST)

इयोन मोर्गन की चोटिल अंगुली का होगा एक्स रे

Eoin Morgan
लंदन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अभ्यास के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगने के बाद एहतियात के तौर पर एक्स-रे कराने जाएंगे।
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बताया कि आगामी विश्व कप की तैयारियों के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले अनौपचारिक मैच से पहले मोर्गन टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ साउथंप्टन में कैच पकड़ने के अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए।
 
ईसीबी ने कहा कि इयोन मॉर्गन की बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लग गई जिसके बाद वे एहतियात के तौर पर एक्स-रे के लिए अस्पताल जा रहे हैं। विश्व कप में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया बहा रही है पसीना, तस्वीरें