• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England team reached Rajkot after spending a week in Abu Dhabi IND vs ENG 3rd Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (11:22 IST)

Abu Dhabi में एक सप्ताह बिताने के बाद राजकोट पहुंची इंग्लैंड की टीम

IND vs ENG Test Series अभी 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा

IND vs ENG Test Match
England team reached Rajkot IND vs ENG 3rd Test : अबुधाबी (Abu Dhabi) में एक सप्ताह बिताने के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की Test Series के बाकी बचे तीन मैचों में खेलने के लिए सोमवार को यहां पहुंची।
 
सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन की हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर होने के कारण एक सप्ताह के विश्राम के लिए अबुधाबी चले गए थे जहां उन्होंने आराम करने के अलावा गोल्फ (Golf) खेलने में समय बिताया।
 
इंग्लैंड की टीम मंगलवार की सुबह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में अभ्यास करेगी जबकि भारतीय खिलाड़ी दोपहर के बाद अभ्यास सत्र में भाग लेंगे।
 
भारत लौटने से पहले इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा क्योंकि उसके मुख्य स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) घुटने की चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए।
 
इंग्लैंड ने उपमहाद्वीप में अभ्यास मैच खेलने के बजाय भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अबुधाबी में अनुकूलन शिविर में भाग लिया था। श्रृंखला से पहले लगाए गए इस शिविर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए कड़ा अभ्यास किया था।
 
इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज नहीं टिक पाए। भारत ने यह मैच जीत कर सीरीज बराबर की।
 
यह मैच इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes के लिए काफी खास होगा क्योंकि वे अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे।  
 
तीसरा टेस्ट मैच रांची और चौथा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।  (भाषा)