• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England South Africa, T-20
Written By
Last Updated :कार्डिफ , सोमवार, 26 जून 2017 (01:11 IST)

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर जीती टी-20 श्रृंखला

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर जीती टी-20 श्रृंखला - England South Africa, T-20
कार्डिफ। पदार्पण कर रहे डेविड मेलान के अर्द्धशतक के बाद जोर्डन और टाम कुरेन की उम्दा गेंदबाजी से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। इंग्लैंड के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम जोर्डन (31 रन पर तीन विकेट) और कुरेन (22 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी। लियाम प्लंकेट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाया।
 
दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। टीम की ओर से मंगालिसो मोशेहले ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि कप्तान एबी डि'विलियर्स ने 35 रन की पारी खेली। इससे पहले मेलान ने पदार्पण करते हुए 44 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 की तूफानी पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
 
मेलान ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की तूफानी साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा जोस बटलर ने भी 22 गेंद में 31 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पेटरसन ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज पर भारत की जीत में चमके रहाणे और कुलदीप