• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ndia vs West Indies ODI
Written By
Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन , सोमवार, 26 जून 2017 (08:27 IST)

वेस्टइंडीज पर भारत की जीत में चमके रहाणे और कुलदीप

वेस्टइंडीज पर भारत की जीत में चमके रहाणे और कुलदीप - ndia vs West Indies ODI
ओपनर अजिंक्य रहाणे (103) के शानदार शतक और युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (50 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को वर्षा बाधित दूसरे वनडे में 105 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
पहला वनडे वर्षा से धुल जाने के बाद दूसरा वनडे वर्षा के कारण विलंब से शुरू हुआ और ओवरों की संख्या 43 कर दी गई। भारत ने रहाणे के 103 और कप्तान विराट कोहली के 87 रन की बदौलत पांच विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की टीम छह विकेट पर 205 रन ही बना सकी।
 
मेजबान टीम के लिए शाई होप ने 88 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उन्हें कुलदीप ने पगबाधा किया। कुलदीप ने ऐविन लुईस (21) और कप्तान जैसन होल्डर (29) को विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों स्टम्प कराया। अपना दूसरा वनडे खेल रहे कुलदीप ने नौ ओवर में 50 रन पर तीन विकेट लिए।
 
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर कीरन पावेल और जैसन मोहम्मद को शून्य पर आउट कर वेस्टइंडीज को ऐसे झटके दिए कि मेजबान टीम उबर नहीं सकी। होप ने तेज तर्रार पारी से काफी कोशिश की लेकिन उनके 112 के स्कोर पर आउट होते ही वेस्टइंडीज की 'होप' टूट गई।
 
जोनाथन कार्टर (13) को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पगबाधा किया। रॉस्टन चेज (33) और एश्ले नर्व्स 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भुवनेश्वर ने नौ रन पर दो विकेट और अश्विन ने 47 रन पर एक विकेट लिया। रहाणे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 
इससे पहले ओपनर अजिंक्या रहाणे (103) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (87) तथा शिखर धवन (63) के अर्द्धशतकों से भारत ने पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो वेस्टइंडीज को काफी भारी पड़ा।
 
मैच में वर्षा के कारण विलंब हुआ और टॉस देरी से किया गया। मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 43-43 कर दी गई। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रहाणे और शिखर ने पहले विकेट के लिए 18.2 ओवर में 114 रन की साझेदारी की। रहाणे ने फिर कप्तान विराट के साथ 15.4 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े।
 
रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 104 गेंदों पर 103 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाए। विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए 66 गेंदों में चार चौके और चार छक्के उड़ाकर 87 रन ठोके।
 
शिखर ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए 59 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह पांच गेंदों में सिर्फ चार रन ही बना सके। युवराज सिंह 14 रन बनाकर आउट हुए जबकि महेन्द्र सिंह धोनी 13 रन और केदार जाधव 13 रन बनाकर नाबाद पेवेलियन लौटे।
 
वेस्टइंडीज की तरफ से अलजारी जोसेफ ने 73 रन लुटाकर दो विकेट लिए। जैसन होल्डर ने 76 रन लुटाकर एक विकेट लिया। होल्डर को पारी के 43वें ओवर में कमर से उपर की ऊंचाई पर तीन फुलटॉस फेंकने के कारण एक गेंद शेष रहते गेंदबाजी से हटा दिया गया। इस ओवर की बची हुई एक गेंद जोनाथन कार्टर ने डाली। इस ओवर में कुल 22 रन पड़े और भारत का स्कोर 310 रन पहुंच गया। एश्ले नर्व्स ने 38 रन पर एक विकेट और मि गुएल कमिंस ने 57 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फेसबुक पर नंबर-1 बने विराट कोहली, सलमान, सचिन, प्रियंका को पछाड़ा