शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England players covid negative to begin practice from tuesday
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (18:32 IST)

इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, मंगलवार से करेंगे ट्रेनिंग

इंग्लैंड
चेन्नई:इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर कोरोना टेस्ट का नतीजा नेगेटिव आया है और पूरी टीम मंगलवार से ट्रेनिंग शुरु करेगी।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है जिसका पहला और दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से शुरु होगा। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज करने के बाद गत 27 जनवरी को यहां पहुंची थी जहां टीम का तीन बार कोरोना टेस्ट किया गया।
 
बयान में बताया गया कि रविवार को किए गए कोरोना टेस्ट में इंग्लैंड टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया है। इंग्लैंड की पूरी टीम क्वारेंटीन से बाहर आकर मंगलवार दो से पांच बजे तक स्टेडियम में ट्रेनिंग करेगी। इससे पहले श्रीलंका दौरे में शामिल नहीं रहे जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्स पहले ही यहां पहुंच गए थे और निर्धारित क्वारेंटीन पीरियड पूरा करने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरु कर दी थी।
 
भारतीय टीम भी मंगलवार से ट्रेनिंग शुरु करेगी जो 27 जनवरी को यहां पहुंची थी। चेन्नई ने आखिरी बार दिसंबर 2016 में टेस्ट मैच की मेजबानी की थी जहां भारत ने इंग्लैंड को पारी और 75 रन से मात दी थी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ओलंपिक 2021 से पहले खेल बजट में हुई 230 करोड़ रुपए की कटौती