शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England-New Zealand Test match
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 मार्च 2018 (18:35 IST)

इंग्लैंड के प्रहारों से संभला न्यूजीलैंड

इंग्लैंड के प्रहारों से संभला न्यूजीलैंड - England-New Zealand Test match
क्राइस्टचर्च। विकेटकीपर बीजे वाटलिंग (नाबाद 77) और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे (72) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत घरेलू टीम न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के शुरुआती झटकों से उबरते हुए दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को खराब रोशनी के कारण जल्दी मैच समाप्त होने तक 6 विकेट पर 192 रन बना लिए।


हेग्ले ओवल में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 74.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 192 रन बना लिए हैं। मैच को खराब रोशनी के कारण निर्धारित समय से 30 मिनट पहले ही समाप्त कर दिया गया। न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड के स्कोर से 115 रन पीछे हैं और उसके 4 विकेट शेष हैं। बल्लेबाज वाटलिंग के साथ टिम साउदी दूसरे छोर पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं।

न्यूजीलैंड की पहली पारी की शुरुआत सुबह काफी खराब रही और उसने अपने शुरुआती पांचों बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया। ओपनर जीत रावल 5, टॉम लाथम शून्य, कप्तान केन विलियम्सन 22, रॉस टेलर 2 और हैनरी निकोल्स शून्य पर आउट हुए। घरेलू टीम के 36 रन पर 5 विकेट की स्थिति से फिर वाटलिंग और ग्रैंडहोमे ने निकालते हुए 6ठे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन की समाप्ति से करीब 1 घंटे पहले ग्रैंडहोमे को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड का 6ठा विकेट निकाला। ग्रैंडहोमे ने 151 गेंदों में 7 चौके लगाए। वाटलिंग ने 196 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 77 रन की पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 96.5 ओवरों में 307 रन बनाए।

खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने भी काफी नियंत्रण का खेल दिखाया और 8 विकेट पर 290 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाजों बेयरस्टो ने 97 और जैक लीच ने 10 रन से पारियों को आगे बढ़ाया। विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो इंग्लैंड के आखिरी खिलाड़ी के तौर पर 101 रन पर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने अपना 5वां टेस्ट शतक भी पूरा कर लिया।

बेयरस्टो ने इंग्लैंड को 5 विकेट पर 94 रनों की मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और मार्क वुड (52) के साथ 8वें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड के आखिरी 4 खिलाड़ियों ने 156 रन जोड़े। बेयरस्टो ने 9वें विकेट के लिए लीच के साथ 48 रनों का योगदान दिया और टीम को 300 के पार ले गए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 26 ओवरों में 62 रनों पर सर्वाधिक 6 विकेट निकाले।

साउदी ने 7वीं बार पारी में 5 विकेट निकाले। ट्रेंट बोल्ट ने 28.5 ओवरों में 87 रन देकर 4 विकेट लिए। इंग्लैंड को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि न्यूजीलैंड यह मैच जीतता है तो वह वर्ष 1999 के बाद उसकी इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज जीत होगी। मेजबान टीम ने ऑकलैंड में पहला मैच पारी और 49 रन से जीता था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मियामी ओपन : ज्वेरेव और इस्नर में होगी खिताबी भिड़ंत