शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England Lions draws
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (00:47 IST)

पहली पारी में 200 रनों से पिछड़ने के बावजूद इंग्लैंड लॉयंस ने भारत 'ए' से ड्रॉ कराया मैच

England Lions। पहली पारी में 200 रनों से पिछड़ने के बावजूद इंग्लैंड लॉयंस ने भारत 'ए' से ड्रॉ कराया मैच - England Lions draws
वायानाड। इंग्लैंड लॉयंस ने भारत 'ए' से पहली पारी में 200 रनों के बड़े अंतर से पिछड़ने के बावजूद दूसरी पारी में सराहनीय संघर्ष करते हुए पहले गैरआधिकारिक टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन रविवार को ड्रॉ करा लिया।
 
इंग्लैंड लॉयंस ने मैच ड्रॉ समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेटों पर 214 रन बनाए। भारत 'ए' ने तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी 6 विकेटों पर 540 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत 'ए' को इस तरह पहली पारी में 200 रनों की विशाल बढ़त मिली थी। इंग्लैंड लॉयंस ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाए थे।
 
इंग्लैंड लॉयंस ने आखिरी दिन बिना कोई विकेट खोए 20 रनों से आगे खेलना शुरू किया और मैच ड्रॉ समाप्त होने तक 82 ओवरों में 5 विकेटों पर 214 रन बनाए। ओपनर मैक्स होल्डन ने 68 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 और बेन डकेट ने 41 गेंदों में 30 रन बनाए। डकेट को आवेश खान और होल्डन को जलज सक्सेना ने आउट किया।
 
सैम हैन (57) और ओली पोप (63) ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने पोप और सक्सेना ने हैन का विकेट लिया। पोप ने 122 गेंदों में 10 चौके और हैन ने 178 गेंदों में 7 चौके लगाए। नदीम ने कप्तान सैम बिलिंग्स का विकेट भी लिया। बिलिंग्स ने 5 रन बनाए। सक्सेना ने 41 रनों पर 2 विकेट और नदीम ने 56 रनों पर 2 विकेट लिए। (वार्ता)