• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England beats west Indies
Written By
Last Modified: ब्रिजटाउन , शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (15:04 IST)

हेल्स और रूट के शतक, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी करारी मात

हेल्स और रूट के शतक, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी करारी मात - England beats west Indies
ब्रिजटाउन। एलेक्स हेल्स और जो रूट के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 186 रन से करारी शिकस्त दी।
 
मेहमान टीम 50 ओवरों में 328 रनों पर आउट हो गई थी, लेकिन इसके जवाब में घरेलू टीम 39.2 ओवर में महज 142 रनों पर ही सिमट गई। यह वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़े अंतर की हार है और 1991 के बाद पहली बार उसे इसी प्रतिद्वंद्वी से 0-3 से शिकस्त मिली है।
 
भारत में लगी हाथ की चोट के कारण 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हेल्स ने वापसी में 110 रनों की पारी खेली जबकि रूट ने भी एंटिगा में दूसरे वनडे में नाबाद 90 रनों की मैच विजयी पारी के बाद 101 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की, जो केनसिंगटन ओवल में वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है।
 
वेस्टइंडीज को 2019 विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करने के लिए रैंकिंग अंक की जरूरत थी और उसे इस सीरीज में वाइटवॉश से बचना था, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी। टीम को कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा जिसमें रूट को 2 बार जीवनदान मिला। 
 
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डन ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। तेज गेंदबाज एलजारी जोसफ ने 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम की रन गति को थोड़ा धीमा किया, जो पहले 350 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही थी। होल्डर ने 41 रन देकर 3 विकेट झटके। 
 
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ शीर्ष 3 विकेट गंवा दिए। उसके लिए जोनाथन कार्टर 46 रन से शीर्ष स्कोरर रहे। 'मैन ऑफ द सीरीज' क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। तेज गेंदबाज स्टीव फिन ने 2 और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 1 विकेट हासिल किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कायम