गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ECB launches scheme to help recognized cricket league
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 मई 2020 (21:14 IST)

ECB ने मान्यता प्राप्त क्रिकेट लीग की मदद के लिए योजना शुरू की

ECB ने मान्यता प्राप्त क्रिकेट लीग की मदद के लिए योजना शुरू की - ECB launches scheme to help recognized cricket league
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को एक योजना शुरू की है जिसमें उसकी मान्यता प्राप्त क्रिकेट लीग को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा जो कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। 
 
यह ‘लीग इमरजेंसी लोन स्कीम’ (लीग आपात ऋण योजना) सभी उम्र की और जूनियर लीग की मदद के लिए लायी गई हैं जो ईसीबी से मान्यता प्राप्त हैं। 
 
ईसीबी ने बयान में कहा कि इस योजना के अंतर्गत लीग 2020 सत्र के अंतर्गत हुए नुकसान के लिए 50,000 पाउंड तक का ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं। 
 
ईसीबी के निदेशक (भागीदारी और विकास) निक प्राइडे ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हम मौजूदा परिस्थितियों (जब क्रिकेट बंद है) में अपनी मान्यता प्राप्त क्रिकेट लीगों की मदद के लिए नयी लीग आपात ऋण योजना शुरू कर सके।’ ईसीबी ने कोविड-19 महामारी के चलते एक जुलाई तक सभी पेशेवर क्रिकेट को निलंबित किया हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Good News फ्रेंच ओपन के टिकट खरीदारों को पैसा वापस मिलेगा