मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ECB asks Jofra Archer to roll back from IPL 2023
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (15:31 IST)

टी-20 विश्वकप के लिए ECB ने जोफ्रा आर्चर से IPL 2024 से हटने को कहा

टी-20 विश्वकप के लिए ECB ने जोफ्रा आर्चर से IPL 2024 से हटने को कहा - ECB asks Jofra Archer to roll back from IPL 2023
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2024 के टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटने को कहा है।आर्चर को 2022 के आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस ने आठ करोड रुपए में खरीदा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने पिछले सप्ताह उन्हें ‘रिलीज’ कर दिया था। आईपीएल की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी की सूची में उनका नाम पंजीकृत नहीं है।

आर्चर अपने करियर में चोटों से जूझते रहे हैं। वह इस साल मई में आईपीएल में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कोई पेशेवर क्रिकेट मैच नहीं खेल है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार,‘‘ईसीबी का मानना ​​है कि आर्चर यदि आईपीएल में खेलने के लिए भारत में होने के बजाय अप्रैल और मई में ब्रिटेन में रहते हैं तो उनकी वापसी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।’’रिपोर्ट के अनुसार आर्चर ने ईसीबी के साथ दो साल के नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं तथा क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उन्हें पूरी तरह से अपने नियंत्रण में रखना चाहता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी की बात याद आई और फिर कैरिबियाई कप्तान कीपर शतकवीर शाई ने हरा दिया इंग्लैंड को (Video)