• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dwayne Bravo became the first bowler to take 500 wickets in T20 cricket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (11:17 IST)

ड्वेन ब्रावो बने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

ड्वेन ब्रावो बने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज - Dwayne Bravo became the first bowler to take 500 wickets in T20 cricket
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और दुनिया की विभिन्न टी20 लीग में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 500 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

ब्रावो ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स की तरफ से सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ खेलते हुए सलामी बल्लेबाज रकीम कार्नवॉल को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। ट्रिनिबागो ने बारिश से प्रभावित यह मैच 6 विकेट से जीता।

मध्यम गति के गेंदबाज ब्रावो ने 459 टी20 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की जहां तक फिलहाल किसी अन्य गेंदबाज का पहुंचना मुश्किल लग रहा है।

ब्रावो (501 विकेट) के बाद टी20 में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर काबिज हैं जिनके नाम पर 390 विकेट दर्ज हैं।

उनके बाद सुनील नारायण (383), इमरान ताहिर (374), सोहेल तनवीर (356) और शाकिब अल हसन (354) का नंबर आता है। ब्रावो ने वेस्टइंडीज की तरफ से 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पापा बनने वाले हैं विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने दी खुशखबरी