शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Domestic Twenty20 league, USA, license, cricket news in Hindi,
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (18:22 IST)

घरेलू ट्वंटी-20 लीग के लिए अमेरिका ने किया करार

घरेलू ट्वंटी-20 लीग के लिए अमेरिका ने किया करार - Domestic Twenty20 league, USA, license, cricket news in Hindi,
न्यूयॉर्क। अमेरिका क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) ने घरेलू ट्वंटी-20 लीग के लाइसेंस के लिए ग्लोबल स्पोर्ट्स वेंचर्स (जीएसवी) के साथ 7 करोड़ डॉलर का करार करने की घोषणा की है। 
यूएसएसीए के अध्यक्ष ग्लैडस्टोन डेंटी ने जीएसवी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी जिग्नेश पांड्या के साथ गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस करार के किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर डेंटी ने कहा कि ग्लोबल स्पोर्ट्स वेंचर ने यूएसएसीए के साथ जो करार किया है वह बहुत लाभदायक है, लेकिन लाभदायक इस संदर्भ में नहीं है कि इससे हम अमीर होंगे बल्कि इस संदर्भ में है कि हमारे पास देश में खेलों को आगे बढ़ाने का एक मौका है। 
 
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यूएसएसीए के प्रशासन, वित्त, प्रतिष्ठा और क्रिकेट में हो रही गड़बड़ियों का हवाला देते हुए इसकी सदस्यता को खारिज कर दिया था जिसके बाद से यूएसएसीए को आईसीसी की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी वित्तीय मदद नहीं मिल पा रही है।  हालांकि डेंटी को विश्वास है कि आईसीसी जल्द ही इस पर से अपना प्रतिबंध वापिस ले लेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गांगुली ने सचिन के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा