शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Chandimal ban
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जुलाई 2018 (23:50 IST)

गेंद से छेड़खानी के मामले में श्रीलंकाई कप्तान, कोच 4 वनडे और 2 टेस्ट के लिए निलंबित

गेंद से छेड़खानी के मामले में श्रीलंकाई कप्तान, कोच 4 वनडे और 2 टेस्ट के लिए निलंबित - Dinesh Chandimal ban
दुबई। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चंदिका हाथुरुसिंघे और मैनेजर असांका गुरुसिंघा पर इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण को लेकर दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले 4 वनडे और 2 टेस्ट का प्रतिबंध लगा दिया गया है। तीनों पर खेलभावना के विपरीत आचरण का दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंध लगाया गया।
 
 
स्वतंत्र न्यायिक आयुक्त माइकल बेलोफ ने तीनों पर 8 निलंबन अंक लगाए जिसके मायने हैं कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 4 वनडे और दोनों टेस्ट से बाहर रहेंगे। तीनों को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने 19 जून को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.3.1 के उल्लंघन का दोषी पाया, जो खेलभावना के विपरीत आचरण से संबंधित है।
 
आईसीसी के बयान में कहा गया कि 8 निलंबन अंक के मायने 2 टेस्ट, 4 वनडे या 8 वनडे और टी-20 से निलंबन है। न्यायिक आयुक्त द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत तीनों सहयोगी स्टाफ भी निलंबित रहेंगे। इन तीनों पर 6 डिमेरिट अंक भी लगाए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व कप विजेता फ्रांसीसी टीम का स्वदेश लौटने पर नायकों की तरह स्वागत