रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Defending champs Engalnd drubs Bangladesh by 100 runs and swells into top four
Written By
Last Updated : रविवार, 27 मार्च 2022 (13:28 IST)

बांगलादेश को 100 रनों से हराकर वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड

England
वेलिंगटन:चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई जिसने बांग्लादेश को रविवार को सौ रन से हराया।

सोफिया डंकली के 72 गेंद में 67 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 234 रन बनाये । इसके बाद सोफी एक्सेलेटन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये । बांग्लादेश की टीम 48वें ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।

इंग्लैंड ने अब लगातार चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत की भरपाई कर दी है।अनुभवी आन्या श्रुबसोले को रविवार को आराम दिया गया जिनकी जगह चार्ली डीन ने ली और 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये । फ्रेया डेविस ने 36 रन देकर दो विकेट लिये।

बांग्लादेश के लिये सिर्फ लता मंडल कुछ देर टिक सकी जिन्होंने 30 रन बनाये । वहीं सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना और शरमीन अख्तर ने 23 . 23 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिये डंकली के अलावा नेट स्किवेर ने 40, टैमी ब्यूमोंट ने 33 और एमी जोंस ने 31 विकेट लिये । बांग्लादेश की गेंदबाज सलमा खातून ने 46 रन देकर दो विकेट लिये।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सांस रोक देने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेटों से मात देकर किया वनडे विश्वकप से बाहर