• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Wiley, Last T20, Cricket Match
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 मार्च 2019 (15:38 IST)

विली ने वेस्टइंडीज को ध्वस्त किया, इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप किया

विली ने वेस्टइंडीज को ध्वस्त किया, इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप किया - David Wiley, Last T20, Cricket Match
बासेटेयर। डेविड विली की तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। 
 
 
मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज विली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम 13 ओवर में सिर्फ 71 रन पर ढेर हो गई। 
 
इंग्लैंड ने इसके जवाब में जॉनी बेयरस्टो (37) और एलेक्स हेल्स (20) की पारियों की बदौलत 10.3 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की। 
 
कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 10) ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। 
 
टीम का कोई बल्लेबाज 11 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। मार्क वुड ने विली का अच्छा साथ निभाते हुए नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि आदिल राशिद ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रो को पीछे छोड़ने के बाद टेलर ने मांगी माफी?