शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner's Wife Blames Herself For Husbands Ball-Tampering Crisis
Written By
Last Updated :सिडनी , रविवार, 1 अप्रैल 2018 (11:38 IST)

पति के अपराध के लिए खुद को भी दोषी मानती हैं वॉर्नर की पत्नी

David Warner
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त उपकप्तान डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने रविवार को कहा कि गेंद से छेड़खानी के विवाद में वे खुद को भी दोषी मानती हैं, क्योंकि उनके पति को दक्षिण अफ्रीका में जो ताने सहने पड़े, आखिर में उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
 
सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी करने की योजना बनाने में शामिल होने का दोषी पाया गया और उन पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
सिडनी में शनिवार को वॉर्नर संवाददाता सम्मेलन में रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि था कि हो सकता है कि वे भविष्य में कभी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नहीं खेल पाएं। उस समय उनकी पत्नी भी वहां उपस्थित थीं। कैंडिस वॉर्नर ने रविवार को 'सिडनी संडे टेलीग्राफ' से कहा कि  मुझे ऐसा लग रहा है कि सारी गलती मेरी है और यह बात मुझे कचोट रही है।
 
गेंद से छेड़खानी से पहले टेस्ट श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के रिश्ते अच्छे नहीं रहे। पहले टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर और क्विंटन डिकॉक के बीच झगड़ा हो गया था। तब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर ने उनकी पत्नी के लिए  अपशब्द कहे थे।
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के 2 वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन 3 दर्शकों के साथ फोटो खिंचवाई थी जिन्होंने कैंडिस वॉर्नर के साथ संबंधों के संदर्भ में ऑल ब्लैक रग्बी खिलाड़ी सोनी बिल विलियम्स का मुखौटा पहना था।
 
कैंडिस वॉर्नर ने कहा कि वे अपने पति के व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं बना रही हैं लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि वे जितना संभव हो सके, मुझे और मेरे बच्चों का बचाव कर रहे थे। कैंडिस ने कहा कि लेकिन डेव जब घर आए तो उन्होंने मुझे बेडरूम में रोते हुए देखा। बेटियां केवल अपनी मां को देख रही थीं। यह हृदयविदारक था। जब वे केपटाउन और पोर्ट एलिजाबेथ में थे, तब मैंने खुद को मजबूत बनाए रखा था।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें मुखौटा पहने हुए देखना, लोगों का मुझे घूरना, मेरी तरह इशारा करना, मुझे देखकर हंसना यहां तक कि मुझको लेकर गीत बनाए गए और मुझे यह सब वहां बैठकर सहना पड़ रहा था। कैंडिस ने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों से भी सहानुभूति और संयम की अपील की। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाज तब इन सब घटनाओं से परेशान था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिंधु को राष्ट्रमंडल खेलों तक फिट होकर पदक जीतने की उम्मीद