रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Darren Lehmann, Australia Cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (17:08 IST)

मैच में टॉस की कोई भूमिका नहीं होगी : लेहमैन

मैच में टॉस की कोई भूमिका नहीं होगी : लेहमैन - Darren Lehmann, Australia Cricket
पुणे। ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन ने भारत के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पूर्व कहा है कि उनके अनुसार, मैच के परिणाम में टॉस की कोई भूमिका नहीं होगी। लेहमैन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में टॉस कोई मायने नहीं रखेगा।
दोनों देशों के बीच 23 फरवरी से चार टेस्टों की सीरीज शुरू हो रही है जिसका पहला मैच पुणे में होगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा कि मेरे हिसाब से तो टॉस ही समाप्त हो जाना चाहिए और मेहमान टीम को ही पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुनने का हक दिया जाना चाहिए।
 
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि हमने पिछली सीरीज में चार बार यहां टॉस जीता था और सीरीज भी 0-4 से ही गंवा दी थी। चाहे आप टॉस जीतें या हारें मैच जीतने के लिए अच्छा खेलना ही काम आता है। मेरा तो मानना है कि टॉस ही नहीं होना चाहिए। मैं हमेशा ही ऐसा सोचता हूं। चाहे आप कहीं भी खेलें टॉस अहम नहीं है।
 
दरअसल, टॉस की भूमिका पिचों के कारण अहम हो जाती है और इसलिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का निर्णय टीमों के लिए काम आता है। हालांकि लेहमैन ने उम्मीद जताई है कि मेजबान टीम अपने हिसाब से नहीं बल्कि दोनों टीमों को ध्यान में रखकर पिचें तैयार करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत की विकेट अच्छी होती हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यहां ऐसी पिचें होंगी जिन पर पांचों दिनों तक अच्छा खेल संभव हो सकेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं सिराज