मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dale Steyn
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (00:58 IST)

द. अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन फिर से BBL में कहर बरपाने को बेताब

द. अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन फिर से BBL में कहर बरपाने को बेताब - Dale Steyn
मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक बार फिर से अपना कहर बरपाने के लिए बेताब हैं। स्टेन ने मंगलवार को 'बिग बैश लीग' के आगामी सत्र के लिए मेलबर्न स्टार्स से करार किया।
 
स्टेन ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह अब भी दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर क्रिकेट का हिस्सा हैं। चयनकर्ताओं ने चिकित्सीय कारणों से उन्हें भारत के दौरे पर गई टीम में शामिल नहीं किया था।
 
डेल स्टेन ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग में अपने पदार्पण सत्र में 6 मैच खेलेंगे। स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, यह ऐसी चीज है, जो मैं कुछ समय से करना चाहता था। दक्षिण अफ्रीका के लिये खेलते हुए मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मेरे लिये कुछ समय निकल गया।
 
इस तरह वह बीबीएल में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के अन्य खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और क्रिस मौरिस से जुड़ गए हैं। डिविलियर्स ब्रिसबेन हीट जबकि मौरिस सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे।
 
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या को महंगा पड़ा जहीर खान का मजाक, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल