शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricketer, 2 years ban, Pakistani Cricketer, Raza hasan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मई 2015 (11:54 IST)

क्रिकेटर पर लगा 2 साल का प्रतिबंध

क्रिकेटर पर लगा 2 साल का प्रतिबंध - cricketer, 2 years ban, Pakistani Cricketer, Raza hasan
पाकिस्तान के गेंदबाज हमेशा से ही किसी ना किसी विवाद को लकेर क्रिकेट बोर्ड के हत्थे चढ़ते रहे हैं। पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर का नाम इस फेहरिस्त में जुड़ गया है। पाकिस्तान के स्पिनर रजा हसन पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है। 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने जारी एक बयान में कहा 22 वर्षीय गेंदबाज का जनवरी में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान यूरीन सैम्पल लिया गया था जिसकी समीक्षा से पता चला है कि रजा ने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया था। 
 
पीसीबी ने हालांकि उस प्रतिबंधित दवा का खुलासा नहीं किया है। रजा पाकिस्तान के लिए एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 10 ट्वंटी 20 मुकाबलों में खेल चुके हैं। बोर्ड ने गेंदबाज को 24 मार्च को नोटिस भेजा था लेकिन उन्होंने 14 दिन के तय समय में अपना लिखित बयान नहीं दिया। 
 
रजा ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए वनडे मैच से राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था तथा पाकिस्तान की ओर से दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ट्वंटी 20 मैच खेला था।