मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket, Video, Mohammed Shami
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 नवंबर 2018 (20:31 IST)

वीडियो देखकर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का निकाल रहे हैं तोड़

Cricket
कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं।


भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाज नहीं चले थे और टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। शमी ने कहा, जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है तो हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं और कई तरह के वीडियो देख रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमारी रणनीति जितना संभव हो इस श्रृंखला पर ध्यान देने का है क्योंकि हमारा प्रतिद्वंद्वी काफी मजबूत है। हम अपनी लाइन एवं लेंथ सही करने के लिए काम करेंगे।

शमी ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी के बारे में कहा, अगर वे नहीं खेलते है। तो निश्चित तौर पर उनकी टीम कमजोर होगी लेकिन आखिर में आपको अपनी रणनीति के हिसाब से चलना होता है और अपने मजबूत पक्षों पर काम करना होता है।
ये भी पढ़ें
'शटल परी' पीवी सिंधू की नजरें हांगकांग ओपन में खिताब पर