शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India West Indies Test
Written By
Last Updated :किंग्सटन , शनिवार, 30 जुलाई 2016 (23:02 IST)

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को लगे चार झटके

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को लगे चार झटके - Cricket News, India West Indies Test
किंग्सटन। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को वेस्टइंडीज के चार विकेट सुबह के सत्र में झटक लिए। वेस्टइंडीज ने लंच तक अपने चार विकेट सिर्फ 88 रन पर गंवा दिए।
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ईशांत ने लगातार गेंदों पर दो विकेट और शमी ने एक विकेट लेकर मेजबान टीम के तीन विकेट सात रन पर ही झटक लिए।
       
मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने अपने तीन विकेट सात रन पर गंवा दिए। ऐसा दूसरी बार हुआ जब भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के तीन विकेट सात या इससे कम के स्कोर पर गिरे। वर्ष 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के तीन विकेट मात्र एक रन पर गिर गए थे।
        
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर वेस्टइंडीज के दो विकेट लिए। ईशांत ने चौथी गेंद पर क्रेग ब्रैथवेट को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर पैवेलियन भेजा। इसके बाद अगली ही गेंद पर डैरेन ब्रावो को विराट कोहली ने स्लिप पर लपक लिया। पारी के छठे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने राजेन्द्र चंद्रिका को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया। चंद्रिका ने पांच रन बनाए।
       
इसके बाद मलरेन सैमुअल्स (14) और जर्मेइन ब्लैकवुड (62) ने चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। ब्लैकवुड ने 62 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए। उन्हें लंच से ठीक पहले आर अश्विन ने पगबाधा आउट किया।
       
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 92 रन और पारी से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने इस मैच में चोटिल मुरली विजय के स्थान पर ओपनर लोकेश राहुल को जगह दी है जबकि होल्डर ने कार्लोस ब्रैथवेट की जगह मिगेल कमिंस को शामिल किया है। (वार्ता)