शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Eden, second Test, India New Zealand Test series,
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (18:59 IST)

घंटा बजाकर ईडन गार्डन टेस्ट की शुरुआत करेंगे कपिल

घंटा बजाकर ईडन गार्डन टेस्ट की शुरुआत करेंगे कपिल - Cricket News, Eden, second Test, India New Zealand Test series,
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव कोलकाता के ईडन गार्डन में शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट की शुरूआत पारंपरिक तौर पर घंटा बजाकर करेंगे। 
लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर पारंपरिक तौर पर घंटा बजाकर टेस्ट की शुरूआत करने का रिवाज है। अब यह पहली बार कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर भी होने जा रहा है, जहां पहली बार घंटी बजाकर मैच की शुरूआत करने का सम्मान पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को दिया गया है।              
          
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने इसकी पुष्टि करते हुए  कहा कि यह हमारे अध्यक्ष सौरव गांगुली की योजना थी और कपिल ने टेस्ट की सुबह घंटा बजाकर मैच शुरू करने पर सहमति जताई है।
         
लॉर्ड्स में वर्ष 2007 में घंटा बजाकर मैच की शुरूआत करने का चलन आरंभ किया गया था। यह सम्मान किसी प्रशासनिक व्यक्ति, खेल से जुड़े किसी व्यक्ति या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दिया जाता है। कैब के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान गांगुली ने भी इसी परंपरा को अब लॉर्ड्स में भी शुरू करने का निर्णय किया है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है।
 
अभिषेक ने बताया कि चांदी के परत वाले एक बड़े से घंटे को जल्द ही ईडन गार्डन की घड़ी के निकट लगाया जाएगा। इस घंटे को पांच दिनों तक चलने वाले मैच में हर सुबह विभिन्न हस्तियां बजाकर दिन के खेल की शुरुआत का संकेत देंगी।
                 
वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कैब को पत्र लिखकर कहा है कि ईडन में खेले जाने वाला टेस्ट भारतीय जमीन पर उसका 250वां टेस्ट होगा। बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी पुष्टि की है कि इस मैच को यादगार बनाने के लिए दोनों टीमों का विशेष रूप से तैयार किए गए 'चांदी के सिक्कों' से सम्मान किया जाएगा।
                 
अभिषेक ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष एक अक्टूबर को कोलकाता पहुंचेंगे और मैच के तीसरे दिन 250वें घरेलू टेस्ट की उपलब्धि पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि इस मैच के लिए कैब ने टॉस के लिए विशेष 'सोने के सिक्के' को तैयार किया है।
                   
भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क में खेले गए  पहले टेस्ट में 197 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड से 1-0 की बढ़त बना ली है। ईडन गार्डन टेस्ट में जीत के साथ भारत के पास सीरीज कब्जाने का मौका रहेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
महाबली खली का यह बड़ा ख्वाब