• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, David Warner, Australia, captain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (21:47 IST)

कप्तानी के हर पल का लुत्फ उठाया : वॉर्नर

कप्तानी के हर पल का लुत्फ उठाया : वॉर्नर - Cricket News, David Warner, Australia, captain
दांबुला। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ की जगह टीम की अगुवाई कर रहे डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने कप्तानी के हर पल का लुत्फ उठाया।
             
वॉर्नर ने कहा, 'मैंने कप्तानी के हर क्षण का आनंद उठाया। हो सकता है कि मेरी कप्तानी करने की शैली अलग और बोरिंग हो लेकिन मैंने इसका लुत्फ उठाया है। टीम की अगुवाई करना वाकई जिम्मेदारी भरा काम होता है और आपको टीम के हर सदस्य का सहयोग चाहिए  होता है। मुझे लगता है कि मेरे टीम साथियों ने मुझे हर तरह से सहयोग दिया चाहे वह मैच के दौरान हो या मैच से इतर अभ्यास के दौरान।' 
 
श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। टीम को चौथे मैच के पहले स्टार बल्लेबाज शॉन मार्श के चोटिल होकर बाहर हो जाने से झटका लगा है। मार्श की जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है। वॉर्नर ने मार्श की जगह टीम में शामिल किए गए ख्वाजा का स्वागत किया और कहा है कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके आने से टीम को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। 
 
वॉर्नर ने खुद की खराब फार्म के बारे में कहा, 'मैं जरूर इस समय रन बनाने के लिए  संघर्ष कर रहा हूं लेकिन यह खेल का हिस्सा है और मुझे पूरी उम्मीद है मैं जल्द ही इससे उबर जाऊंगा। मैं टीम का नेतृत्व अच्छी तरह से कर पा रहा हूं और जल्द ही बल्ले से फार्म में लौट आऊंगा।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मनीष पांडे का शतक बेकार, 1 रन से हारा भारत 'ए'