शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket match, wicketkeeper
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जून 2015 (14:19 IST)

क्रिकेट मैच में नहीं लगाया विकेटकीपर और जीता मैच

क्रिकेट मैच में नहीं लगाया विकेटकीपर और जीता मैच - Cricket match, wicketkeeper
आप सोच रहे होंगे कि बिना विकेटकीपर लगाए भला मैच कैसे खेला जा सकता है। लेकिन एक ऐसा ही वाकया  इंग्लैंड नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में वॉर्केस्टरशायर और नॉर्थेम्पटनशायर के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला।
 

दोनों टीमों के बीच खेले गया यह मुकाबला तब बड़ा रोचक बन गया जब वॉर्केस्टरशायर के कप्तान डेरल मिशेल ने अपने विकेटकीपर बेन कॉक्स को अपने कीपिंग ग्लब्स और पैड उतार कर बतौर फील्डर फील्डिंग करने के लिए कहा।

जॉश कूब और रिचर्ड लेवी के धमाकेदार खेल को देखते हुए रनों को बचाने के लिए कप्तान मिशेल ने अपने विकेटकीपर को कीपिंग से हटाकर बतौर फील्डर मैदान पर खड़ा कर दिया।

जिसके बाद स्टंप्स के पीछे वॉर्केस्टरशायर का कोई भी खिलाड़ी तैनात नहीं था, बल्कि टीम का 11वां खिलाड़ी विकेटकीपर भी मैदान पर फील्डिंग करने लगा।

अंपायरर्स ने भी वॉर्केस्टरशायर के इस कदम को अनुमति दे दी। वॉर्केस्टरशायर के डायरेक्टर स्टीव रॉड्स ने अपनी टीम के इस मूव पर कहा कि, 'जीत के लिए बनाई गई कोई भी रणनीति सही है अगर उससे टीम को फायदा मिलता है तो।'

इससे पहले वॉर्केस्टरशायर ने बल्लेबाज़ मोइन अली की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 212 रनों का लक्ष्य बनाया था।