शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket, Indian team, India, West Indies, USA
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (23:25 IST)

अमेरिका में खेलेंगे भारत और वेस्टइंडीज

Cricket
बारबाडोस। वेस्टइंडीज अगले वर्ष जुलाई में भारत की अमेरिका के फ्लोरिडा में मेजबानी करने की योजना बना रहा है।
 
 
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने बताया कि दोनों देशों के बीच यह सीरीज अमेरिका के फ्लोरिडा में होगी। यह सीरीज 2019 विश्व कप के तुरंत बाद होगी। 
 
उत्तरी अमेरिका में प्रत्येक वर्ष 2022 तक कम से कम 2 ट्वंटी-20 मुकाबले खेलने की योजना के तहत वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में कराने का फैसला लिया है। 
 
जॉनी ग्रेव ने बताया कि अमेरिका में क्रिकेट के नियमित मैच कराने की रणनीति के तहत दोनों देशों के बीच ट्वंटी-20 मैच आयोजित किए जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स : भारत ने कोच पद से हटाया, ईरान ने अपनाया तो 18 माह में बना दिया गोल्ड पदक विजेता