शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket board difficult to survive without cricket for long: Rameez Raja
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (13:49 IST)

लंबे समय तक क्रिकेट के बिना क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल : रमीज राजा

Rameez Raja
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि क्रिकेट बहाल किए बिना किसी क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया कि दूसरे संघों से बात करके दर्शकों के बिना खेल शुरू कराने के तरीके तलाशे। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद है। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मजबूरन अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकालना पड़ा। इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया जबकि टी20 विश्व कप का होना भी मुश्किल लग रहा है। 
 
रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘क्रिकेटप्रेमी तरस रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी से जिंदगी थम गई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस तरह क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय टिक पाएंगे। क्रिकेट कराए बिना वे कब तक खर्च उठाएंगे और वेतन दे पाएंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं पीसीबी से इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा। दूसरे बोर्ड से बात करके कोई उपाय निकाले कि दर्शकों के बिना भी मैच हो सके।’ रमीज ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को पुन: ढर्रे पर लाने के लिए पाकिस्तान उद्योग शुरू करने की कोशिश में है। मेरा मानना है कि क्रिकेट उद्योग भी शुरू होना चाहिए।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना के खिलाफ धन जुटाने के लिए स्टार फुटबॉलर की अनूठी चैरिटी मुहिम