शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle, Royal Challengers Bangalore, IPL 9
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , सोमवार, 30 मई 2016 (00:20 IST)

क्रिस गेल के टी-20 में 9000 रन पूरे

क्रिस गेल के टी-20 में 9000 रन पूरे - Chris Gayle, Royal Challengers Bangalore, IPL 9
बेंगलुरु। वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल ने ट्वंटी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने का कारनामा कर दिखाया है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
      
आईपीएल-9 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना दसवां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। गेल अपने 254वें मैच में इस कीर्तिमान पर पहुंचे हैं।
      
दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज ट्वंटी-20 में अब तक सात हजार रन पूरे नहीं कर पाया है, वहीं गेल ने 9000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्वंटी-20 में गेल का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है।
 
उन्होंने इस मैच से पहले तक ट्वंटी-20 में 17 शतक और 56 अर्धशतक बनाए। वे इस प्रारूप में 700 चौके भी लगा चुके हैं। गेल के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज (6998) और आस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर (6868) हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 9 में विराट को 'ऑरैंज कैप', भुवी को 'पर्पल कैप'