शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara, Ranji Trophy Team
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (22:59 IST)

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में सौराष्ट्र की अगुवाई करेंगे पुजारा

Cheteshwar Pujara
राजकोट। भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को सौराष्ट्र रणजी टीम के पहले मैच के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। सौराष्ट्र अपना पहला मैच हरियाणा के खिलाफ छह से नौ अक्तूबर के बीच लाहली में खेलेगा और नियमित कप्तान जयदेव शाह की अनुपस्थिति में पुजारा टीम की अगुवाई करेंगे।
 
एससीए मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने कहा, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति ने आज पहले मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की। पुजारा को कप्तान नियुक्त किया गया है और रोबिन उथप्पा इस सत्र में सौराष्ट्र की तरफ से खेलेंगे।  
 
उन्होंने कहा, पिछले एक दशक से सौराष्ट्र की अगुवाई कर रहे जयदेव शाह पांच अक्टूबर को अपनी शादी के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ गुलाबी गेंद से मैच खेलेगा भारत