शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara
Written By
Last Modified: कोलंबो , रविवार, 30 अगस्त 2015 (19:02 IST)

पारी की शुरुआत से आखिर तक बल्लेबाजी करने वाले पुजारा चौथे भारतीय

पारी की शुरुआत से आखिर तक बल्लेबाजी करने वाले पुजारा चौथे भारतीय - Cheteshwar Pujara
कोलंबो। चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करके आखिर तक नाबाद रहने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 45वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान यह कारनामा किया।
लंबे अंतराल के बाद अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले पुजारा को इस मैच में पारी का आगाज करने के लिए भेजा गया और जब दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे तब उन्होंने एक छोर संभाले रखा और आखिर में 145 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने पहली पारी में 312 रन बनाए।
 
सुनील गावस्कर पहले भारतीय बल्लेबाज थे, जो पारी की शुरुआत करके टीम के सभी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नाबाद होकर वापस लौटे। उन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में यह कारनामा किया और नाबाद 127 रन बनाए। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग 2008 में गाले में नाबाद 201 रन बनाकर गावस्कर के क्लब में शामिल हुए थे।
 
राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में ओवल में यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने तब नाबाद 146 रन बनाए थे। संयोग से द्रविड़ को भी पुजारा की तरह अपने पसंदीदा तीसरे स्थान के बजाय पारी का आगाज करने के लिए भेजा गया था। 
 
टेस्ट क्रिकेट में यह कुल 49वां अवसर है जबकि कोई सलामी बल्लेबाज बाकी खिलाड़ियों के आउट होने के बाद आखिर में नाबाद रहा। ऑस्ट्रेलिया के बिल वुडफुल और बिल लारी, इंग्लैंड के लेन हटन और न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने 2-2 बार यह कारनामा किया। (भाषा)