मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chetan Sharma to become president of selectors committee
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (21:40 IST)

भारत के लिए पहला हैट्रिक लेने वाले पूर्व गेंदबाज बने सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष

भारत के लिए पहला हैट्रिक लेने वाले पूर्व गेंदबाज बने सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष - Chetan Sharma to become president of selectors committee
नई दिल्ली:  पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष बनेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को अखिल भारतीय चयन समिति की नियुक्तियों की घोषणा की।
 
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर बताया कि मदन लाल, रूद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नायक की क्रिकेट सलाहकार समिति ने आज वर्चुअली बैठक की और पुरुष सीनियर चयन समिति के तीन नए सदस्यों को चुना जिसमें चेतन शर्मा, अबय कुरुविला और देबाशीष मोहंती शामिल हैं। ये तीन नए सदस्य चयन समिति में सुनील जोशी और हरविंदर सिंह के साथ जुड़ेंगे।
 
समिति ने 54 वर्षीय चेतन शर्मा को चयन समिति का अध्यक्ष बनाने की सिफारिश की है जो टेस्ट मैचों की संख्या के मामले में वरिष्ठ हैं। पूर्व तेज गेंदबाज चेतन ने 1984 से 1989 तक 24 टेस्ट और 1983 से 1994 तक 65 वनडे खेले। उन्होंने 1987 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में हैट्रिक हासिल की थी और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बने थे।
 
सलाहकार समिति एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवारों की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई को अपनी सिफारिश देगी। चेतन, कुरुविला और मोहंती चयन समिति में सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और देवांग गांधी का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल सितम्बर में समाप्त हो गया था।
 
राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बने
 
राजीव शुक्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए हैं।बीसीसीआई की आज यहां 89वीं आम बैठक हुई जिसमें शुक्ला को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। शुक्ला माहिम वर्मा की जगह बोर्ड के उपाध्यक्ष बने हैं जिन्होंने इस साल अपने पद से इस्तीफा दिया था।
 
इस बीच बृजेश पटेल और खैरुल मजूमदार ने आईपीएल संचालन परिषद में एक बार फिर जगह हासिल की है जबकि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा को आईसीए में प्रतिनिधि बनाया गया है।
 
जय शाह होंगे आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी )में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे।
 
बीसीसीआई की गुरुवार को यहां 89वीं वार्षिक आम बैठक हुई जिसमें जय शाह को आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधि चुना गया। इस बीच 2021 टी-20 विश्वकप के आयोजन के लिए आईसीसी को टैक्स में छूट देने के मामले के लिए बीसीसीआई ने थोड़ा और समय मांगा है।
 
बीसीसीआई को इसके लिए भारत सरकार से इजाजत लेनी होगी जिसके बाद ही वह इस बाबत कोई अंतिम फैसला ले पाएगा। बीसीसीआई को 31 दिसंबर 2020 तक आईसीसी को इस बारे में जवाब देना था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने दी घरेलू अंपायरों और क्रिकेटरों को यह सौगात