सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes : Never asked umpires to cancel four overthrows
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जुलाई 2019 (12:00 IST)

वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा

Ben Stokes। वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा - Ben Stokes : Never asked umpires to cancel four overthrows
लंदन। इंग्लैंड के विश्व कप हीरो बेन स्टोक्स ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक विश्व कप फाइनल के दौरान उन्होंने अंपायरों से कभी ओवरथ्रो के चार रन इंग्लैंड के स्कोर से हटाने के लिए नहीं कहा।
 
लॉर्ड्स पर 14 जुलाई को खेले गए फाइनल का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट ट्रेंट बोल्ट के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर ओवरथ्रो रहा। दूसरा रन पूरा करने की कोशिश में स्टोक्स कूद गए और डीप मिडविकेट से फेंकी गई गेंद उनके बल्ले से टकराकर थर्डमैन बाउंड्री पर 4 रन के लिए चली गई।
 
स्टोक्स ने बीबीसी के शो ‘टफर्स एंड वान’ पर कहा कि मैंने सब कुछ देखा। मैं स्वयं से पूछा रहा था, क्या मैंने ऐसा कहा था? लेकिन  ईमानदारी से कहूं तो मैं अंपायरों के पास नहीं गया और अंपायरों से ऐसा कुछ नहीं बोला।  स्टोक्स इंग्लैंड की पारी में 84 रन बनाकर नाबाद रहे और फिर सुपर ओवर में दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे।
 
इस ऑलराउंडर ने कहा कि जब गेंद बाउंड्री के लिए गई तो उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और विकेटकीपर टाम लैथम से  माफी मांगी। स्टोक्स ने कहा कि मैं सीधे टॉम लैथम के पास गया और कहा कि ‘दोस्त, माफ करना’। इसके बाद केन को देखा और कहा ‘मुझे माफ करना’।’ 
 
स्टोक्स के इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथी जेम्स एंडरसन ने इससे पहले दावा किया था कि इस ऑलराउंडर ने अंपायरों से ओवरथ्रो के चार रन  हटाने को कहा था। स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड की पारी का 50वां ओवर कई बार देखा और टीम के पहले ही जीत दर्ज करने के बावजूद यह काफी तनावभरा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नीमच के वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन सम्मानित