रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Stamp scam, allegations
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (23:24 IST)

हेमंत पाटिल का बीसीसीआई पर करोड़ों के स्टाम्प घोटाले का आरोप

हेमंत पाटिल का बीसीसीआई पर करोड़ों के स्टाम्प घोटाले का आरोप - BCCI, Stamp scam, allegations
नई दिल्ली। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटिल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर करोड़ों रुपए के स्टाम्प घोटाले का आरोप लगाया है। हेमंत पाटिल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि बीसीसीआई द्वारा स्टाम्प ड्यूटी नहीं जमा कराने की वजह से महाराष्ट्र सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
 
 
उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने वर्ष 2000 से अब तक सैकड़ों बार मैचों का आयोजन किया है। मैच का आयोजन करते समय कई तरह के करार करने होते हैं, जैसे विज्ञापन के अधिकार, प्रसारण के अधिकार आदि और यह करार करते समय स्टाम्प ड्यूटी भरनी पड़ती है।
 
पाटिल ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने अब तक 1 भी रुपए की स्टाम्प ड्यूटी नहीं भरी है और यह आंकड़ा हजारों करोड़ के पार जाता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खिलाड़ी इकोनॉमी क्लास और अधिकारी बिजनेस क्लास में...