• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, RK Sacheti, Aircraft
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (00:54 IST)

खिलाड़ी इकोनॉमी क्लास और अधिकारी बिजनेस क्लास में...

खिलाड़ी इकोनॉमी क्लास और अधिकारी बिजनेस क्लास में... - Asian Games, RK Sacheti, Aircraft
जकार्ता। एशियाई खेलों में भारत के उप मिशन प्रमुख आरके संचेती इंडोनेशिया में इन खेलों के समापन के बाद विमान की बिजनेस क्लास में यात्रा कर स्वदेश लौटे जबकि खिलाड़ियों को यहां से इकोनॉमी क्लास में भेजा गया।
 
 
जकार्ता से सिंगापुर जाने वाली विमान संख्या एसक्यू-967 से यात्रा कर रहे भारतीय वॉलीबॉल दल के एक सदस्य ने बताया कि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी इकोनॉमी क्लास में यात्रा करते हैं और उन्हें तब तक इससे कोई परेशानी नहीं है, जब तक कि अधिकारी भी ऐसा करें।
 
दल के सदस्य ने कहा कि हम उनके कारण यहां नहीं हैं, वे यहां हमारे कारण यहां हैं। मुझे इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन इन अधिकारियों को भी हमारी जैसी सीटें मिलनी चाहिए, न कि हमसे बेहतर। संचेती ने हालांकि बचाव में कहा कि उन्होंने अपने एयर माइल्स का इस्तेमाल कर बिजनेस क्लास में यात्रा की।
 
भारतीय मुक्केबाजी संघ के इस शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमें भी इकोनॉमी क्लास में ही यात्रा करना था लेकिन मैंने अपने एयर माइल्स का इस्तेमाल कर उसे अपग्रेड किया। खेल मंत्रालय ने भी इस विवादित अधिकारी के उपमिशन प्रमुख के तौर पर मौजूदगी पर सवाल उठाया था लेकिन भारतीय ओलंपिक संघ ने उन्हें अपने खर्चे पर भेजा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो, सलाह, मोड्रिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित, मैसी को जगह नहीं