सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bcci selected women team for t20 challenger trophy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (12:38 IST)

महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने किया 3 टीमों का ऐलान

महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने किया 3 टीमों का ऐलान - bcci selected women team for t20 challenger trophy
नई दिल्ली। मिताली राज, दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति कर्नाटक के अलूर में 14 से 21 अगस्त तक चलने वाली सीनियर महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में क्रमश: इंडिया ब्लू, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन की टीमों का नेतृत्व करेंगी। 
 
 
बीसीसीआई के अनुसार मुंबई में महिला चयन समिति की बैठक के बाद बुधवार को टीम की घोषणा की गई। चयन समिति ने सभी तीनों टीमों में 13-13 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। 
 
टीमें इस प्रकार हैं : 
इंडिया ब्लू : मिताली राज (कप्तान), वनीता वीआर, डी हेमलता, नेहा तंवर, अनुजा पाटिल, साइमा ठाकोर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, प्रीति बोस, पूनम यादव, कीर्ति जेम्स, मानसी जोशी और सुमन गुलिया। 
 
इंडिया रेड : दीप्ति शर्मा (कप्तान), पूनम राउत, दीक्षा कसात, मोना मेशराम, हरलीन देयोल, तनुश्री सरकार, एकता बिष्ट, तनूजा कंवर, शिखा पांडे, शांति कुमारी, रीमा लक्ष्मी एक्का, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), अदिति शर्मा। 
 
इंडिया ग्रीन : वेदा कृष्णामूर्ति (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, प्रिया पूनिया, देविका वैद्य, मोनिका दास, अरूंधती रेड्डी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, फातिमा जाफर, सुश्री दिब्यदर्शिनी, सुकन्या परिदा, झूलन गोस्वामी और सजना एस। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हसीन जहां का क्रिकेटर पति पर सनसनीखेज आरोप, सार्वजनिक किया शमी का यह फर्जीवाड़ा...