• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI permitted to use Drone in cricket matches
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (21:57 IST)

अब ड्रोन से क्रिकेट मैच दिखाएगा बोर्ड! BCCI को मिली मंजूरी

अब ड्रोन से क्रिकेट मैच दिखाएगा बोर्ड! BCCI को मिली मंजूरी - BCCI permitted to use Drone in cricket matches
नई दिल्ली:नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को देश में इस साल होने वाले क्रिकेट मैचों की लाइव एरियल सिनेमेटोग्राफी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की सशर्त अनुमति दे दी है।
 
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने सोमवार को कहा कि देश में ड्रोन पारिस्थितिक तंत्र तेजी से उभर रहा है। कृषि, स्वास्थ्य देखभाल और आपदा प्रबंधन से लेकर खेल और मनोरंजन क्षेत्र में इसका उपयोग किया जा रहा है। बीसीसीआई को क्रिकेट मैचों में लाइव एरियल सिनेमेटोग्राफी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को मंजूरी देना देश में ड्रोन के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को क्रिकेटों मैचों में ड्रोन का इस्तेमाल शुरू करने से पहले स्थानीय प्रशासन, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों से मंजूरी लेनी होगी।
 
दुबे ने कहा कि ड्रोन नियम 2021 को लेकर कानून मंत्रालय के साथ अंतिम चरण की चर्चा जारी है। इसे मार्च 2021 तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई और मैसर्स क्यूडिच ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से क्रिकेट मैच के दौरान उसे रेमोटली पाइलेटिड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएसएस) का उपयोग करने की मंजूरी दिए जाने का आग्रह किया था।

दुबे ने बताया, ‘‘हमारे देश में ‘ड्रोन इकोसिस्टम’ का तेजी से विस्तार हो रहा है। कृषि, खनन, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से लेकर खेल और मनोरंजन क्षेत्र में इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘देश में ड्रोन के वाणिज्यिक इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के उद्देश्यों के तहत यह अनुमति प्रदान की गयी है।’’
 
ये भी पढ़ें
मलखम्ब से लेकर रग्बी तक, केंद्र सरकार की नौकरियों में यह 21 नए खेल शामिल