शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI helps Mohammad Shami to get US visa
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2019 (14:21 IST)

पत्नी हसीन जहां की वजह से अमेरिका ने नहीं दिया मोहम्मद शमी को वीजा, BCCI ने की मदद

पत्नी हसीन जहां की वजह से अमेरिका ने नहीं दिया मोहम्मद शमी को वीजा, BCCI ने की मदद - BCCI helps Mohammad Shami to get US visa
नई दिल्ली। मुश्किलें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है। पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए केस की वजह से मोहम्मद शमी को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया। हालांकि बीसीसीआई के दखल के बाद उन्हें वीजा जारी कर दिया गया।
 
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा। इसमें मोहम्मद शमी की उपलब्धियों के साथ-साथ हसीन जहां से चल रहे विवाद की भी पूरी जानकारी दी गई। जौहरी द्वारा लिखे गए खत के बाद मोहम्मद शमी को राहत मिली और उनका वीजा अप्रूव किया गया। 
 
BCCI की तरफ से भारत के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के वीजा का आवेदन मुंबई स्थित अमेरिकन वाणिज्यिक दूतावास में दिया गया था। मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट टीम के सदस्य हैं। उन्हें अमेरिका होते हुए वेस्टइंडीज जाना है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के शुरू में शमी और उनकी पत्नी अलग हो गए थे। उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाये और कोलकाता में प्राथमिकी दर्ज की थी। तलाक का मामला अभी अदालत में चल रहा है। 
ये भी पढ़ें
एलेक्स कैरी को टीम में शामिल नहीं करने से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हैरान