गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Day-night Test, Amitabh Chaudhary
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जनवरी 2018 (00:26 IST)

जल्द ही होगा दिन-रात्रि टेस्ट पर फैसला : बीसीसीआई

जल्द ही होगा दिन-रात्रि टेस्ट पर फैसला : बीसीसीआई - BCCI, Day-night Test, Amitabh Chaudhary
नई दिल्ली। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने मंगलवार को यहां कहा कि देश में पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
 
 
अफगानिस्तान के साथ 14 से 18 जून तक बेंगलुरु में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की घोषणा के मौके पर चौधरी ने कहा, इस बारे में हमेशा सवाल पूछा जाता है। इस पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा लेकिन यह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के संदर्भ में नहीं होगा। 
 
टेस्ट खेलने वाले आठ देशों ने दिन-रात्रि का टेस्ट मैच खेला है, लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारत ने अभी तक ऐसा नहीं किया है।
 
पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। अब तक गुलाबी गेंद से खेले ऐसे नौ मैच हुए हैं।
 
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पहले कहा था कि 2016 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ घरेलू मैदान पर दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलेगी, लेकिन यह नहीं हो सका। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत से पहला टेस्ट खेलेगा अफगानिस्तान