शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bcci ceo talks to pandya and rahul
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (22:43 IST)

कॉफी विद करण में टिप्पणी से मचा था बवाल, बीसीसीआई सीईओ ने पांड्‍या और राहुल से की बात...

कॉफी विद करण में टिप्पणी से मचा था बवाल, बीसीसीआई सीईओ ने पांड्‍या और राहुल से की बात... - bcci ceo talks to pandya and rahul
नई दिल्ली। निलंबित भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने मंगलवार को बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी के सामने अपनी बात रखी। इसके साथ ही इन दोनों क्रिकेटरों की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणियों की जांच भी शुरू हो गई, जिसको लेकर पिछले दिनों काफी बवाल मचा था।
 
 
पता चला है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के नवीनतम कारण बताओ नोटिस के जवाब में बिना शर्त माफी मांगने के बाद टेलीफोन के जरिए जोहरी के सामने अपनी बात रखी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘सीईओ ने टेलीफोन के जरिए उनसे बात की। उन्होंने सिर्फ उस पर बात की जो उन्होंने कारण बताओ नोटिस के जवाब में लिखा था। वह कल तक प्रशासकों की समिति (सीओए) को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं।’
 
हालांकि पता चला है कि सीईओ ने उनसे ऐसा कोई सवाल नहीं किया कि क्या इस तरह से मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनके एजेंटों ने दबाव बनाया था। अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ से संबंधित सवाल करना लोकपाल के अधिकार में आता है। अब अगला चरण तभी होगा जब उच्चतम न्यायालय लोकपाल या तदर्थ लोकपाल की नियुक्ति करेगा।’
 
इन दोनों खिलाड़ियों ने ‘काफी विद करण’ कार्यक्रम में कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने और इसके बारे में अपने माता-पिता के साथ खुलकर बात करने की बातें की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थीं।
ये भी पढ़ें
एडिलेड में जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने धोनी की पारी पर दिया यह बयान...