लोढ़ा समिति की अनदेखी, एमएसके प्रसाद चयन समिति अध्यक्ष  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  मुंबई। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों की अनदेखी करते हुए बीसीसीआई ने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद की अगुआई में 5 सदस्यीय चयन समिति की घोषणा की। इसके 2 सदस्य ऐसे हैं जिन्हें टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं है।
				  																	
									  
	 
				  
	पिछली चयन समिति में दक्षिण क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रसाद चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में संदीप पाटिल की जगह लेंगे। आंध्रप्रदेश के 41 साल के प्रसाद ने अपने संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत की ओर से 6 टेस्ट और 17 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
				  
	 
	भारत की ओर से कोई टेस्ट नहीं खेलने वाले गगन खोड़ा को मध्यक्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में बरकरार रखा गया है। देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह चयन पैनल के नए सदस्य होंगे। इन तीनों में से परांजपे को टेस्ट अनुभव नहीं है और वे सिर्फ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
				  						
						
																							
									  
	 
	बीसीसीआई ने इन नियुक्तियों के साथ लोढ़ा समिति की सिफारिशों की अनदेखी की है जिसने 3 सदस्यीय समिति बनाने को कहा था जिसके सभी सदस्यों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव हो। (भाषा)