शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (21:44 IST)

शास्त्री और फ्लेचर के भविष्य का फैसला 26 सितंबर को

शास्त्री और फ्लेचर के भविष्य का फैसला 26 सितंबर को - BCCI
मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव के तहत टीम में शामिल किए गए संजय बांगड़, बी अरुण और आर श्रीधर के विश्वकप तक बने रहने की संभावना है जबकि निदेशक (क्रिकेट) रवि शास्त्री और मुख्य कोच डंकन फ्लेचर के भविष्य का फैसला 26 सितंबर को बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक में लिया जाएगा। 
      
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अंदर ज्यादातर लोगों का मानना है कि ऐसे समय में जब विश्वकप शुरू होने में मुश्किल से चार महीने बचे है, फ्लेचर को हटाना खतरे से खाली नहीं होगा। 
      
शास्त्री के टीम में शामिल होने के बाद भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराया था। इंग्लैंड दौरे के बाद शास्त्री ने भी बांगड़, अरुण और श्रीधर की तारीफ की थी। शास्त्री ने क्रिक इन्फो से कहा था इन तीनों ने बेहद कम समय में काफी बेहतरीन काम किया है।
 
बांगड, अरुण और श्रीधर के भारतीय टीम के साथ बने रहने का मतलब है कि ट्रेवर पेनी और जो डोवस को क्रमश: फिल्डिंग और गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। इसका फैसला भी बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक में लिया जाएगा। 
 
बीसीसीआई के उच्च अधिकारी भी शास्त्री को निदेशक के पद पर बनाए रखने के पक्ष में है। हालांकि शास्त्री ने अभी साफ नहीं किया है कि वह कमेंटेटर बाक्स में बैठना पसंद करेंगे या भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में। (वार्ता)